सचिव विजय जायसवाल की सराहनीय कदम ग्राम पंचायत जमगहना जनपद पंचायत बैकुंठपुर जिला कोरिया में चलाया गया स्वच्छता अभियान बाजार परिसर को
किया गया साफ़।
ग्राम पंचायत जमगहना बैकुंठपुर जिला कोरिया
सचिव विजय जायसवाल की सराहनीय कदम स्वतंत्रता दिवस के पुर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी से प्रेरणा लेते हुए और भारत सरकार के स्वच्छता अभियान का पालन करते हुए ग्राम पंचायत जमगहना जनपद पंचायत बैकुंठपुर जिला कोरिया में चलाया गया स्वच्छता अभियान बाजार परिसर को
किया गया साफ़ जिसमें सरपंच दीपा सिंह, सचिव विजय जायसवाल, रोजगार सहायक जेपी सिंह, मनरेगा तकनीकी सहायक छीतिज,आपरेटर, टंकेश्वर, मीडिया प्रतिनिधि उदित नारायण नवडीहा, शासकीय प्राथमिक शाला जमगहना शिक्षिका अनुपमा लकड़ा , प्रधान पाठक सुमिता ठाकुर कोटवार सुनील व ठाकुर, सरपंच पति धनेश्वर तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।