logo

फुलपरास थाना अन्तर्गत पुनः राहजनी घटना।

जानकारी मिली है कि दिनांक 13/08/2025 को संध्या लगभग सात बजे भी गुंडा डाका डालने में कामयाब रहा। सुनने में आया कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक सुग्गा पट्टी के साथ गेहूंमा बैरिया पंचायत में गेहूंमा नदी पुल के निकट छीना-छपटी की घटनाएं घटी। मैनेजर से बैंक की चाभी , मोबाइल एवं नगद राशि छीनने में सफल हुए।
इलाके में आम जनता दहशत में हैं। किसके साथ कब क्या घटनाएं घटित होगी। लेकिन इस क्रैयम को रोकने में पुलिस प्रशासन नाकामयाबी हासिल किया है। ऐशा लग रहा है फुलपरास में पुलिस प्रशासन घटना रोकने में बेकामयाब है। घटनाएं घटने के बाद भी थाना एक्शन में नहीं आ रहे हैं। मैं बिहार सरकार से आरजू करता हूं कि होने वाली घटनाओं से निजात पाने के लिए अच्छी शासन व्यवस्था के बारे में अहम फैसले लें। ताकि जनता में खौफ से निजात मिल सके।गिरोह के डर से शायद देखने वाले भी चुप्पी साध लेते हैं। ऐसा लग रहा है प्रशासन भी गुण्डा से डरता है।
जागेश्वर मोची मधुबनी संवाददाता।

14
284 views