
डोनेशन कार्यालय नियमित नहीं खुलने से श्रद्धालुओं को परेशानी
विश्वविख्यात महाबोधि मंदिर में दर्शन व पूजा के लिए आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक और श्रद्धालु दान भी देते हैं। कई दानदाता दानपात्र में तो कई दानदाता कार्यालय में दान देकर रसीद प्राप्त करते हैं। लेकिन इन दिनों दान देने पहुंचने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों व श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना कर रहे है। मंदिर के बाहरी परिसर में ग्लास फ्रेम से बना रिसेप्शन सह डोनेशन कार्यालय निर्धारित मंदिर अवधि में नियमित रूप से नहीं खुला रहता है। साथ ही खुला होने पर भी कई बार दान लेने के लिए जिम्मेदार भिक्षु मौजूद नहीं होते हैं। बीटीएमसी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा व्यवस्था के अनुसार डोनेशन कार्यालय में मुख्य रूप से मंदिर के केयरटेकर भिक्षु डॉ दीनानंद, सुपरवाइजर शिवशंकर सिंह और भिक्षु भुवन बैठते हैं। टूरिस्ट सेक्टर से जुड़े कई लोगों ने बताया कि महाबोधि मंदिर का यह डोनेशन कार्यालय प्रायः सुबह 8 से 11 बजे और शाम 3 से अधिकतम 7 बजे तक ही खुला रहता है। जबकि सुबह 5 बजे से देर रात 9 बजे तक मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी रहता है। बंद अवधि में भी कई दानदाता गेट बंद देखकर लौट जाते हैं। जिससे मंदिर को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। बतादें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 8 दिसंबर 2023 को बीटीएमसी के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया था। लेकिन डोनेशन कार्यालय की सीमित अवधि की व्यवस्था आज भी जस की तस बनी है।
डोनेशन कार्यालय बाहर रहने का औचित्य नहीं
टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार पप्पू का कहना है कि जब बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) का अपना भव्य नए भवन से कार्यालय संचालन हो रहा है तो ऐसे में डोनेशन कार्यालय बाहर रखने और उसे सीमित समय के लिए खोलने का औचित्य नहीं है। इससे विदेशी और देशी दानदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति बनती है। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रतिदिन हजारों पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिनमें से कई दान करने को इच्छुक होते हैं। अगर डोनेशन कार्यालय भी पूरा समय खुला रहे तो मंदिर की आमदनी भी बढ़ेगी और लोगों को सही जानकारी व सुविधा भी मिलेगी।
कहते हैं बीटीएमसी के सदस्य
बीटीएमसी के सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने भी माना कि डोनेशन कार्यालय मंदिर अवधि में नियमित रूप से खुलना चाहिए। उनका कहना है कि ऐसा होने से मंदिर को आर्थिक लाभ के साथ-साथ पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। व्यवस्था में जल्द ही सुधार का उन्होंने आश्वासन दिया।