logo

संभाग आयुक्त को कॉर्पोरेट भगाओ देश बचाओ नारे के साथ भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने ज्ञापन सोफा


आज दिनांक 13/ 8/2025 को भारतीय किसान यूनियन(टिकैत ) जिला बस्तर छत्तीसगढ़ में आज किसान मजदूर की समस्याओं को लेकर महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी राष्ट्रपति भारत के नाम बस्तर संभाग आयुक्त को कॉर्पोरेट भगाओ देश बचाओ नारे के साथ भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने ज्ञापन सोफा है

अतः इस ज्ञापन में उल्लेख हमारे किसान भाइयों के पीड़ा और उनके ऊपर हो रहे परेशानियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया, है

जैसे बिजली क्षेत्र के निजीकरण का विरोध कर स्मार्ट मीटर नहीं होना चाहिए ,जैसे कर्मचारियों के हित में युक्तिकरण के नाम पर प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों को बंद करने की नीति नहीं होना चाहिए ,कॉर्पोरेट हित में किया जा रहे हैं जल जंगल जमीन को पर्यावरण क्षति पर रोक लगाया जाए। शासकीय लेम्स में खाद की कमी को पूर्ण किया जाए।

खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए ,।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के खेत को इकाई बनाया जाए बिजली की दरों में बढ़ोतरी हो रही है उसे पर रोक लगाया जाए बस्तर, जिला के किसानों के द्वारा उत्पादित मक्का का उचित समर्थन मूल्य ₹3000 होना चाहिए । और हमारे छत्तीसगढ़ में 90% आदिवासी लोग रहते हैं अतः कर्मचारी के रूप में दैनिक वेतन भोगी अंशकालीन संविदा के रूप में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित होना चाहिए, एन एम डी सी में स्थानीय भर्ती होना चाहिए। ऐसे किसानों से जुड़ी सभी समस्याओं को ज्ञापन के रूप में महामहिम जी को अवगत कराया गया है।

इस ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यतः संभागीय अध्यक्ष शिवा स्वर्णकार जी, बस्तर जिला अध्यक्ष रमेश गोयल जी बस्तर जिला संयोजक सोनू राम कश्यप जी उपाध्यक्ष जयंत राम साहू जी बस्तर जिला उपाध्यक्ष बलिराम पुजारी जी शिवराम बघेल जी नील सुंदर बघेल जी अनिल कुमार सिंह जी और हमारे मंडल से आए हुए कार्तिक कश्यप जी अस्तु राम मांडवी जी उदय लेकाम जी, बुधमन कश्यप जी पदम नाथ जी, हरी बंधु जी पदम पटेल जी गणेश ठाकुर जी शुभम सिंह जी और छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज से समर्थन हेतु आए हुए प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष राजाराम तोड़ेंम जी प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल नागवंशी जी बस्तर जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप जी रवि जी दिनेश जी जगबंधु जी अन्य किसान भाई उपस्थित थे

37
1770 views