logo

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल की सामाजिक संस्था टीम BBM द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया

स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर भोपाल की एक सामाजिक संस्था टीम बीबीएम (ब्रदर हुड बाय मानोइर्टीज ) द्वारा आज 13/08/2025 को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें काफ़ी तादात में लोगों ने ब्लड डोनेट किया संस्था द्वारा इस ब्लड का इस्तमाल थिलिसमा पेसेंट बच्चों के इलाज़ में और जो गरीब और जरूरतमंद लोगों को ब्लड की जरूरत होने पर निशुल्क दिया जाता है जिन लोगों ने ब्लड डोनेट किया उन लोगों को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए

22
566 views