logo

अमरनाथ दूधेश्वर बर्फानी बाबा सेवा समिति ने अमरनाथ यात्रियों की सेवा के लिए लगाया कैंप

गाजियाबाद। अमरनाथ दूधेश्वर बर्फानी बाबा सेवा समिति (रजि.) गाजियाबाद के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति श्री अमरनाथ जी की यात्रा कश्मीर में पिस्सू टॉप नामक प्रमुख जगह पर अमरनाथ यात्रियों के लिए 14वां विशाल भंडारा आयोजन हेतु भव्य कैम्प का लगाया गया।
उक्त कैंप में दिनांक 3 जुलाई 2025 से लगातार 7 अगस्त 2025 तक निरंतर भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में यात्रियों के लिए निशुल्क कंबल, दवाइयां, गरम चाय, भोजन व रहने की व्यवस्था व्यवस्था निशुल्क रही
हजारों यात्रियों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया प्रमुख रूप से गाजियाबाद के यात्रियों ने भंडारे की व्यवस्था को देखते हुए आनंदित हुए व मन से प्रशंसा की ।
भंडारे की व्यवस्था में गाजियाबाद के सभी व्यापारियों,सेवादारों व सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा प्रमुख रूप से चैयरमेन श्री सुभाष छाबड़ा, श्री कुमुद गर्ग, कमल किशोर, राकेश गुसाईं, संजीव कुमार, हरि मेहता मामाजी, महेश , अनिकेत, अंश, राजू छाबड़ा आदि सेवादारों का विशेष सहयोग रहा ।
समिति आप सभी सहयोगियों का तहे दिल से धन्यवाद करती है व दूधेश्वर महादेव से प्रार्थना करती है कि इसी तरह हर साल सभी के सहयोग से यात्रियों की सेवा में भंडारा निरंतर चलाया जाए।

5
77 views