logo

मेरठ में स्वतंत्रता दिवस पर कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन

मेरठ। हम खयाल फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 2025” का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का विशेष थीम “एक शाम देश के शहीदों के नाम” रखा गया है।

कार्यक्रम में शहीदों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए मशहूर पंक्तियां “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा” प्रस्तुत की जाएंगी।

कार्यक्रम के सरपरस्त हाजी आदिल चौधरी, मुख्य अतिथि एडवोकेट संजय शर्मा, सदरात सत्यपाल सत्याम एवं शमा रोशन एडवोकेट राजेंद्र सिंह राणा होंगे।

मंच पर देश के प्रसिद्ध कवि एवं शायर डॉ. पॉपुलर मेरठी, प्रो. यूनुस गाजी, डॉ. जाकी तारिक, वसीम जहांगीराबादी, जमशेद माहिर, पुष्पेंद्र बावरा, नितीश राजपूत, डॉ. शुभी सक्सेना, निलोफर नूर और रचना वासिया अपनी रचनाओं से श्रोताओं को देशभक्ति के रंग में रंगेंगे।

कार्यक्रम का संचालन इर्शाद बेताब करेंगे। यह आयोजन शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को दोपहर 2:30 बजे, आदिल चौधरी मार्केट, चौपला लिसाड़ी गेट, मेरठ में होगा।

50
2913 views