logo

पन्ना में दो दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व 14 एवं 16 अगस्त को

पन्ना में दो दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व 14 एवं 16 अगस्त को
कलाकार देंगे श्रीकृष्ण जन्म, जीवन लीलाओं और भक्ति-भजन गायन की प्रस्तुतियां
===
राज्य सरकार 14 अगस्त को बलराम जयंती और हलधर महोत्सव एवं 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रीकृष्ण पर्व एवं लीला पुरुषोत्तम का प्राकट्योत्सव का आयोजन करने जा रही है। इस क्रम में पन्ना में भी 14 एवं 16 अगस्त को श्रीकृष्ण पर्व मनाया जाएगा। बलराम जयंती पर नगर के श्री बलदेव मंदिर एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री जुगल किशोर मंदिर में श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बलराम एवं श्रीकृष्ण प्रसंगों, उनके अवदान एवं लोक कल्याणकारी जीवन गाथा से संबंधित साहित्यिक परिचर्चाओं, संवाद, मंदिरों में भजन, कीर्तन सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां आयोजित की जा रही हैं। कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण जन्म, जीवन लीलाओं और भक्ति भजन गायन की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिला स्तर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
श्री बलदेवजी मंदिर परिसर, पन्ना में 14 अगस्त को सुश्री कमला लोधी, छतरपुर द्वारा भक्ति गायन, लाल बहादुर घासी, सीधी द्वारा घसिया बाजा और स्वप्निल मैलोडी ग्रुप, जबलपुर द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। जुगल किशोर मंदिर प्रांगण, पन्ना में 16 अगस्त को अमित घारू, सागर द्वारा बधाई एवं बरेदी लोकनृत्य और पवन तिवारी, टीकमगढ़ द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। सभी कार्यक्रमों में प्रवेश निःशुल्क रहेगा

119
2550 views