logo

कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर तहसीलदार ने की कार्रवाई,वसूला 2 लाख रुपए का जुर्माना

कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर तहसीलदार ने की कार्रवाई,वसूला 2 लाख रुपए का जुर्माना

सराड़ा उपखंड क्षेत्र के दो जगह पर कोविड के नियमों की धज्जियां उडाने पर सराड़ा तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान ने की कार्रवाई
सराड़ा तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान ने बताया की सराड़ा क्षेत्र के अदवास में शुक्रवार रात करीब 7.20 बजे शादी आयोजक गणेश लाल जैन द्वारा सरकारी आदेशों की अवहेलना कर विवाह समारोह में 31 से अधिक लोगों की बिना अनुमति बिंदोली जा रही थी जिस पर कोविड के नियमों के उल्लंघन पर 1 लाख का जुर्माना वसूला गया। 
वही सराड़ा क्षेत्र के डेकली स्थित एक वाटिका में शादी आयोजक ललित जैन द्वारा आज सरकारी आदेशों की अवहेलना कर विवाह समारोह में 31 से अधिक लोग सम्मिलित थे जिस पर राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर 1 लाख रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई। 
अब तक सराड़ा क्षेत्र में शादी समारोह में कोविड नियमों के उल्लंघन पर 3 बड़ी कार्रवाई हो चुकी जिनसे 3 लाख का जुर्माना वसूला गया है। 


64
14806 views
  
5 shares