logo

पति से विवाद में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

11 अगस्त 2025 सोमवार को नगर क्षेत्र के मोहल्ला हीरालाल में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। धोबियों वाली गली निवासी सलमान की पत्नी शबनम मूल निवासी गांव गाजीपुर थाना परीक्षितगढ़ की शादी सलमान से लगभग 5 साल पहले हुई थी। दंपति की दो बेटियां हैं। जानकारी के अनुसार सलमान पिछले 2 दिन से प्रेस की दुकान नहीं खोल रहा था। सोमवार को खाना बनाने के दौरान दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। नाराज शबनम पहली मंजिल के कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद उसने पंखे से लटक कर जान दे दी। कुछ देर बाद शबनम का पति मौके पर पहुंचा और उसने देखा कि अंदर से गेट लगा हुआ है, फिर सलमान ने खिड़की से जाकर देखा तो उसकी पत्नी पंखे से लटकी हुई थी। उसने दरवाजा तोड़ा और पत्नी को पंखे से उतारा। घटना की जानकारी मिलती ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ संजय जयसवाल और इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा पुलिस टीम व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र किए। शबनम के परिजनों ने पति सलमान पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

3
263 views