logo

रणोदर सरहद पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत, बस में लगी भीषण आग

राजस्थान जालौर। रणोदर सरहद पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस में आग लग गई और देखते ही देखते लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया।

सूचना पर चितलवाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, वहीं सांचौर से दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए रवाना हुई। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और राहगीर मौके पर जमा हो गए। घटना के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात बाधित हो गया।

पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच जारी है।

6
407 views