logo

Meerut News: 5 लाख की रिश्वत लेते CGHS के अधिकारी को CBI ने किया गिरफ्तार, अस्पताल संचालक ने दर्ज कराया मुकदमा

मेरठ में सीबीआई ने सीजीएचएस के अपर निदेशक मुख्य निरीक्षक और एक कर्मचारी को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। हाईफील्ड स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक से पैनल निलंबन की धमकी देकर 50 लाख मांगे गए थे। अस्पताल संचालक की शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाकर तीनों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।मेरठ। दिल्ली की सीबीआई टीम ने पांच लाख की रिश्वत लेते हुए सीजीएचएस (केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना) के अपर निदेशक, मुख्य निरीक्षक और एक निजी कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया रोहटा रोड स्थित हाईफील्ड स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीजीएचएस पैनल का लाइसेंस निलंबित करने की धमकी देकर 50 लाख की रिश्वत मांगी गईं थीं। रिश्वत की पहली किश्त पांच लाख देते हुए सीबीआइ की टीम ने तीनों को रंगेहाथ दबोच लिया। अस्पताल संचालक विशाल सलोनिया की तरफ से तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

सूरजकुंड स्थित सीजीएचएस के कार्यालय पर पूछताछ करती सीबीआई की टीम

4
122 views