logo

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लीलापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की, जिसमें अभियुक्त को सई नदी पुल के पास से दबोचा गया।



मामला 3 अगस्त 2025 का है, जब थाना लीलापुर क्षेत्र की एक महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 और 89 के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामला गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस ने वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना लीलापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। उ0नि0 के साथ का0 कुंदन शर्मा, उ0नि0 रमजानी खाँन और चालक का0 सुजीत यादव भी इस कार्रवाई में शामिल रहे।


मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त शुभम पांडेय पुत्र रामेश्वर पांडेय, उम्र 32 वर्ष, निवासी पूरे रामप्रसाद पंडित का पुरवा, थाना अमेठी, जनपद अमेठी, सई नदी पुल के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।


अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह मामला समाज में गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रतापगढ़ पुलिस का कहना है कि जिले में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए अभियान तेज किया गया है। महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसेमामलों में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


इस सफलता से जहां पुलिस की सक्रियता का परिचय मिलता है, वहीं यह भी संदेश जाता है कि कानून के शिकंजे से अपराधी बच नहीं सकते। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

12
7642 views