logo

देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम नें क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान रोका अपना काफिला,गजरा बहरा में हड़ताल पर बैठे ड्राइवरो का किया समाधान!


जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि बैरा सिटी के 50 ड्राइवर का भुगतान न होने के विरोध में ड्राइवर सड़क जाम कर हड़ताल कर दिए थे, कंपनी के समझाने के बावजूद भी नहीं माने, वहीं क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मेश्राम ने, क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थिति को देखते ही अपना काफिला रोका और मौके पर ड्राइवर भाइयों से सीधा बातचीत की उनकी शिकायत सुनने के बाद विधायक ने बैरा सिटी के सुपरवाइजर को तत्काल मौके पर बुलाया और भुगतान करने की निर्देश दिए,

स्थानी ड्राइवर ने विधायक की इस त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल समस्या का तुरंत समाधान किया बल्कि मजदूर वर्ग के साथ खड़े होकर उनके विश्वास को भी मजबूत किया!

72
6431 views