logo

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता'... दीनू मिश्रा पत्रकार जिला बहराइच

'हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता'...

अर्थात, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग...यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति हमारा प्रण है। तिरंगा हमारी आन, बान, शान है और स्वच्छता हमारे संस्कार, हमारी सभ्यता और हमारे भविष्य की पहचान है।

गांव हो या शहर, पंचायत हो या नगर निकाय आजादी का यह पर्व हम सबको एक सूत्र में पिरोता है। हम सबकी जिम्मेदारी एक है। राष्ट्रभक्ति के साथ स्वच्छ, सुंदर और सशक्त उत्तर प्रदेश का निर्माण...मुझे विश्वास है कि हम अपने-अपने पंचायत सचिवालय, नगर निकाय कार्यालय, घरों, सार्वजनिक भवनों और संस्थानों में तिरंगा लहराएंगे और आसपास की स्वच्छता को अपना व्यक्तिगत दायित्व मानते हुए सुनिश्चित करेंगे।

इस बार के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे लिए गौरव का क्षण है कि इस 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 33 से अधिक ग्राम प्रधान उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट रूप से सम्मानित किए जाएंगे। यह ग्राम प्रधान न केवल अपने गांव बल्कि पूरे प्रदेश का नाम आगे करने में योगदान दे रहे हैं। मैं उन सभी ग्राम प्रधानों और उन ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं।

आइए, हम सब मिलकर इस स्वतंत्रता दिवस को सचमुच एक जन अभियान बना दें...: #UPCM योगी आदित्यनाथ जी

2
199 views