logo

बाजार से लौट रहे महिला का अपहरण कर बलात्कार करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे.!

बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट.!

बलरामपुर जिला अंतर्गत आने वाले कोरंधा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। बाजार से अपने दो साल के बच्चे के साथ घर लौट रही एक महिला को धमकाकर अपहरण करने और बलात्कार करने के आरोपी अनुज तिग्गा को कोरंधा पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी घटना 6 अगस्त 2025 की शाम की है, जब पीड़िता कोरंधा बाजार से अपने बच्चे के साथ घर लौट रही थी। करीब 7 बजे आरोपी अनुज तिग्गा, जो महुआटोली का निवासी है, उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और उसे मोटरसाइकिल पर जबरन बैठाकर एक सुनसान मकान में ले गया। वहां उसने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और रातभर उसे बंधक बनाए रखा। अगली सुबह आरोपी पीड़िता को रास्ते में छोड़कर फरार हो गया।11 अगस्त को पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर कोरंधा थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 30/25 के तहत धारा 127(2), 351(2), 64(2)(m) BNS के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद 12 अगस्त को आरोपी अनुज तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया। वहीं दूसरी तरफ इसकी जानकारी सार्वजनिक होने पर जनचर्चाओ में कोरंधा पुलिस की इस तेज कार्रवाई की इलाके में सराहना हो रही है।

527
12058 views