अत्यंत चिंताजनक विषय
उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों का मानदेय नहीं बढ़ाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों का मानदेय नहीं बढ़ाएगी।
अत्यंत चिंताजनक विषय
🔺शिक्षा मित्र 10,000/माह
🔺अनुदेशक 9000/माह
♦️पंचायत सहायक 6000/माह
इसके साथ ही अन्य संविदा कर्मियों का मानदेय भी इसी के आसपास है।
देश का कोई भी अर्थ शास्त्री इतने अल्प मानदेय में न्यूनतम 4/5 सदस्यों के परिवार का भरण पोषण करने का तरीका बता सकता है, क्या??
इस विषय पर देश/प्रदेश की सरकारों को गंभीरता से विचार करना चाहिए।