logo

उपखंड क्षेत्र में महिलाओं के द्वारा अखण्ड सौभाग्या प्राप्त करने वाली कजली तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।


बालेसर । बालेसर उपखंड क्षेत्र में महिलाओं के द्वारा अखण्ड सौभाग्या प्राप्त करने वाली कजली तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मातृशक्ति ने इस पर्व को पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ मनाया। प्रातकाल से ही महिलाएं व कुमारिकाऐ सज-धज कर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचीं। घर-घर में गीत-संगीत की गूंज रही। सभी महिलाएं एक-दूसरे को तीज की बधाई देकर सर्व मंगल की कामना करते हुऐ शिव-पार्वती की प्रतिमा का सुहागिनों ने विधिवत पूजन किया।मां पार्वती से अखंड सौभाग्य व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

10
5 views