हमीरपुर: तिरंगा महोत्सव के पहले दिन निकाली गयी क़स्बे में भव्य तिरंगा यात्रा. ....
मौदहा हमीरपुर ।कस्बे में तिरंगा महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसमें सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सहित कस्बे के लोग सामिल रहे।
यह तिरंगा यात्रा मंगलवार की दोपहर दो बजे से ब्लॉक परिसर से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए शहीद स्मारक तक पैदल यात्रा निकाली गयी जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित कस्बे के लोग शामिल रहे।इस तिरंगा यात्रा में कस्बे की गलियों में देश भक्ति गीत गूंजते रहे।तिरंगा यात्रा में युवाओं सहित महिलाएँ भी हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारा लगाती नजर आयीं ।इस तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक युवराज सिंह ,ब्लॉक प्रमुख लाला राम,प्रहलाद सिंह,आकाश त्रिपाठी,रणवीर सिंह,प्रमोद कुमार वर्मा,अनूप सिंह ,जितेंद्र पाल आशीष सिंह व पूर्व चेयरमैन गोस्वामी सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।