logo

ग्राम पंचायत तेंदुभाठा मड़वा में स्वर्गीय श्रीमति श्याम बाई बिंझवार के दशकर्म कार्यक्रम में शामिल हुए आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर

जांजगीर चांपा: ग्राम पंचायत तेंदुभाठा मड़वा के प्रतिष्ठित अमराई परिवार स्वर्गीय श्रीमति श्याम बाई बिंझवार के दशकर्म कार्यक्रम में श्रीमती गंगोत्री राजेंद्र कंवर उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज एवं आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर शामिल हुए। उन्होंने दिवंगत स्वर्गीय श्रीमति श्याम बाई बिंझवार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की वही दिवंगत महिला के परिजनों से इस दुख के घड़ी में मुलाकात कर ढांढस बंधाया। आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर ने कहा कि स्वर्गीय श्याम बाई बिंझवार शांत एवं सरल स्वभाव के महिला रहे हैं। उनके निधन उपरांत निश्चित तौर पर श्री रामलाल एवं उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। इस दौरान श्री रामलाल, श्री फेकुराम बिंझवार, डिप्टी रेंजर श्री राम कृष्ण बिंझवार, प्रदीप सिदार, श्रीमति गंगोत्री राजेंद्र कंवर जिला उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, डी एफ ओ हिमांशु डोंगरे, एस डी ओ हरेश चन्द्र, श्री लोचनसाव, विजेन्द्र सिंह योगेश कुमार चन्द्रा, आदेश कुमार जांगड़े, देवकुमार कंवर, रुपेन्द्र सिदार, कृष्ण कुमार पांडेय, राहुल वस्त्रकार, अभिषिक कुर्रे, सम्राट राठौर, गंगाराम, हरप्रसाद, पंचराम, जगसाय, सोहन, टीकाराम, नारद, संतोष, शिवकुमार, सागर, अनिकेत, अभय राम, खिलावन, ओमप्रकाश, हरिहर एवं समाज के प्रमुख ग्रामीण जन भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

25
764 views