
हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के तहत रैली का आयोजन
बनखेड़ी--विकासखंड बनखेड़ी में 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक सांदीपनि विद्यालय बनखेड़ी में आयोजित हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता का संदेश देते हुए रैली का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्राचार्य जगदीश प्रसाद मेहरा ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे ऐसा अभियान को घर-घर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक मुकेश सोलंकी ने बताया कि इस वर्ष भी हर घर तिरंगा फहराने की अपील की धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर harghartirsnga.com पर अपलोड करें इस राष्ट्रीय पर्व को गर्व एवं उत्साह से मनाऐ मकरान सिंह कुशवाहा ने हर घर तिरंगा के नारे लगवाए जन अभियान परिषद द्वारा चयनित संस्था बनखेड़ी मां नर्मदा ग्राम विकास समिति अध्यक्ष लक्ष्मी मैहर ने नागरिकों से आग्रह किया कि तिरंगे की महिमा को नमन करें हर दिल में देशभक्ति का रंग भरे जन जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से होकर तहसील तिगड़ा रुचि मार्केट होते हुए विद्यालय में समापन किया गया कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं शिक्षक समाजसेवी लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम में पीटीआई बारेलाल अमोल रितेश कुशवाहा सी एम् राइस स्कूल की शिक्षक शिक्षिका सहित उपस्थित रही