logo

16 किलो अफीम डोडा-चूरा तस्करी मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार,डेढ़ महीने से था फरार ।

प्रतापगढ़ पुलिस ने डोडाचूरा तस्करी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देशन में चल रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान यह सफलता मिली है।
मामला 20 जून 2025 का है। पीपलखूंट थाना पुलिस ने प्रतापगढ़-बांसवाड़ा मार्ग पर कडबलिया मोड़ पर की गयी नाकाबंदी के दौरान प्रकाश गायरी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 15 किलो 990 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ था।
पूछताछ में प्रकाश ने बताया की वो यह डोडाचूरा बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र के गांगडतलाई निवासी अश्विन मसार को देने जा रहा था। इस जानकारी के बाद से अश्विन फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर घं टाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अश्विन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में 19 वर्षीय अश्विन ने प्रकाश गायरी से डोडा-चूरा मंगवाने की बात स्वीकार की। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है।

1
154 views