logo

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मुरादनगर कार्यकारिणी की बैठक संपन्न,

गाजियाबाद। मुरादनगर क्षेत्र के जिला पंचायत कार्यालय स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक मुरादनगर अध्यक्ष शहजाद चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गाजियाबाद प्रीतम लाल ने की, बैठक में सभी सक्रिय पदाधिकारीगण की प्रशंसा की।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों पर तिरंगा लहराने की अपील की तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को संगठन ध्वजारोहण करने की अपील की। संगठन को मजबूत करने और सदस्यता बढ़ाने पर विचार विमर्श किया पूर्व में निष्ठा एवं लगन के साथ व्यापार मंडल में सहयोग करने वाले पदाधिकारी को सम्मानित भी किया l
प्रीतम लाल जिला अध्यक्ष द्वारा मुरादनगर महामंत्री त्रिवेंद्र गुप्ता व रेलवे रोड मुरादनगर महामंत्री सुरेंद्र कुमार की कर्तव्य निष्ठा मेहनत लगन ईमानदारी के फलस्वरूप संगठन को जो मजबूती प्रदान करने पर
जिला कमेटी द्वारा व्यापारी रत्न 2024 -25 के लिए सम्मानित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से शहजाद चौधरी, सतीश गोयल, सतीश जिंदल, संजय सिंघल, उमेश अरोड़ा, जय भगवान सिंगल, नितिन शर्मा ,सुमित गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा उपस्थित रहे।

36
804 views