logo

केलादेवी में तिरंगा यात्रा धूमधाम से निकली गई


नरेश जाटव/राजस्थान की जिला करौली में स्थित कैलादेवी कस्बे में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन पुलिस प्रशासन, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, शांति समिति के सदस्य, पुलिस मित्र आदि के द्वारा सामूहिक रूप से तिरंगा रैली का आयोजन संपन्न हुआ ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैलादेवी नायब तहसीलदार संतोष गुप्ता, थाना अधिकारी सी आई गिर्राज प्रसाद रहे!तिरंगा रैली का आयोजन पुलिस उपाधीक्षक ऑफिस बस स्टैंड से शुरू होकर मुख्य बाजार बड़ी धर्मशाला के सामने से होते हुए करणपुर रोड से मंदिर तक पहुंच कर वापस बस स्टैंड पर समापन हुआ ,रैली में ढोल नगाड़े और डीजे पर देशभक्ति गीतों से पूरे कस्बे का वातावरण देश की भक्ति में हो गया डीजे पर देशभक्ति गीतों के साथ रैली में शामिल लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम ,जय हिंद आदि के नारे लगाए गए। इस अवसर पर कैलादेवी नायब तहसीलदार श्री संतोष कुमार गुप्ता थाना अधिकारी CI श्री गिर्राज प्रसाद,asi रामवीर सिंह, asi हरफूल के साथ थाना स्टाफ, और co ऑफिस के स्टाफ एवम् पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण महेरा, हिम्मत सिंह जादौन, लाला पटेल ,राधेश्याम माली, सीताराम गोयल,राजेश, राजानेर, गोविंद ,देवकीनंदन शर्मा ,ऋषिवेद रीडर ,बहादुर, गुमान, आदि सैकड़ों लोग रैली में शामिल रहे।

31
4345 views