logo

कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक संपन्न मुरैना मध्यप्रदेश

कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक संपन्न

सीएमओ अम्बाह व सबलगढ़ बैठक से अनुपस्थित : 3-3 दिन का वेतन काटने के निर्देश

जुलाई माह में प्राप्त शिकायतों का अधिकारी 80 प्रतिशत एवं 50 दिवस से लंबित शिकायतों का 25 प्रतिशत संतुष्टिपूर्ण निराकरण 15 अगस्त तक कराना सुनिश्चित करे। ये निर्देश कलेक्टर अंकित अस्थाना ने सोमवार को टीएल बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में अधिकारियों को दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत कमलेश कुमार भार्गव, आयुक्त नगर निगम, समस्त तहसीलदार, जिला अधिकारी सहित समस्त जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। कलेक्टर ने अन-अन्टेन्डेंट शिकायतों में संबंधित अधिकारी का वेतन काटने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान सीएमओ नगर पालिका अम्बाह व सबलगढ़ बिना सूचना दिए अनुपस्थिति थे। इस पर कलेक्टर ने 3-3 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने समस्त शासकीय कार्यालयों में स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर लगवाने के निर्देश समस्त जिला अधिकारियों को दिए।
बैठक में ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के अंतर्गत कलेक्टर ने ’’हर घर तिरंगा“ अभियान की समीक्षा की एवं बाईक रैली, सायकल रैली, दौड़ का आयोजन कराने के निर्देश समस्त एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पेन्टिंग, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाये। सभी दुकानों, मकानों, कार्यालयों में तिरंगा झण्डा लगाये जायें। भूतपूर्व सैनिकों की रैली मुरैना शहर में आयोजित करें। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने के निर्देश दिए।
-
#PublicAdministration #Governance #PublicSector #Bureaucracy #GovernmentAffairs #viralpost #dailyupdate #news #post
#CMMadhyaPradesh #JansamparkMP #morena2025 #Morena #MadhyaPradesh

66
1236 views