logo

आदर्श इंटर कॉलेज महुली के छात्र छात्राओं ने निकाली हर घर तिरंगा यात्रा ,।

महुली सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अदम्य इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व, शौर्य, पराक्रम और देशभक्ति की अद्वितीय भावना से प्रेरित होकर देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपरांत, पूरे देश में हर्ष और गर्व का माहौल है। इसी राष्ट्रीय गौरव के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा – घर-घर तिरंगा’ अभियान के तहत आज सोनभद्र के दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली में स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कालेज के चेयरमैन मकसूद आलम प्रबंधक महबूब आलम एवं प्रधानाचार्य राकेश कुमार कन्नौजिया के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। ये तिरंगा यात्रा मजिद गली होते हुए जायसवाल बस्ती स्टेशन रोड होते हुए अपने विद्यालय पर पहुंचे छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय, और वंदे मातरम के नारा लगाते रहे।

यात्रा में स्कूली बच्चों ,शिक्षक शिक्षिकाए और नगरवासियों का जोश और देशभक्ति का जज़्बा देखते ही बनता था। नगर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए यह यात्रा विद्यालय में आकर संपन्न हुई, जहां जनसमूह में तिरंगे के सम्मान की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही थी।

अपने संबोधन में संस्थान के चेयरमैन मकसूद आलम ने कहा – आज का यह आयोजन केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि भारत माता के सम्मान, वीर जवानों के बलिदान और राष्ट्र की एकता-अखंडता के संकल्प का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 10 अगस्त से 14 अगस्त तक पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आह्वान किया है, ताकि हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराकर इस राष्ट्र गौरव में सहभागी बने। तिरंगा हमारा गौरव है – यह हमें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, वीर जवानों के बलिदान और देश की एकता की याद दिलाता है। हमें गर्व है कि हम ऐसे राष्ट्र के नागरिक हैं, जहां तिरंगा हमारी पहचान है।मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अपने-अपने घर, गली, मोहल्ले और संस्थानों में तिरंगा अवश्य फहराएं और इस राष्ट्रीय अभियान को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करें।”प्रबंधक महबूब आलम ने इस आयोजन में शामिल सभी स्कूली बच्चों, शिक्षकों, और नगरवासियों की देशभक्ति भावना की सराहना की और इस भव्य तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को हार्दिक बधाई दी l

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तिरंगा यात्रा प्रभारी –प्रधानाचार्य राकेश कुमार कन्नौजिया,शिक्षक अमित कुमार मिश्रा,कृष्ण कुमार,आलोक कुमार,अभिषेक कुमार,कृष्ण मुरारी,शंभू गुप्ता,साहिल,यमुना प्रसाद,अवधेश कुमार यादव उपस्थित रहे।

175
3770 views