
विश्व हाथी दिवस
विश्व हाथी दिवस
हाथियों के संरक्षण के लिए बेहतर कार्य करने के लिए भारत सरकार के प्रोजेक्ट एलिफेंट द्वारा कोयंबटूर में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में गज गौरव अवॉर्ड से पेंच टाइगर रिजर्व जिला सिवनी के केशू सिंह वलके होंगे सम्मानित
पेंच टाइगर रिजर्व में 1991 से कार्यरत सहायक महावत केशू सिंह वलके मोहन बहादुर नामक हाथी को 1991 से 2006 तक प्रशिक्षित किया और ट्रैकिंग कार्य करते हुए बाघों और अन्य वन्यजीवों की निगरानी की अंबिका और गणेशा जैसे अन्य हाथियों को भी प्रशिक्षित करने के साथ बाघों की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्तमान समय में श्री वलके गणेश नामक हाथी को प्रशिक्षित कर रहे हैं और ट्रैकिंग कार्य कर रहे हैं।
बाघ संरक्षण से जुड़े कार्यों में असाधारण साहस का प्रदर्शन करने के साथ ही उन्होंने न केवल अपने हाथी को संभालने की क्षमता दिखाई वह शानदार और अनुकरणीय है।
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Dilip Ahirwar
Ministry of Environment, Forest & Climate Change, Government of India
M.P. Tiger Foundation Society, India
Pench Tiger Reserve - Madhya Pradesh, India
PRO Seoni
#WorldElephantDay2025
#WorldElephantDay
#nationalheritage
#protectwildlife