
प्रतापगढ़ में नलकूप कनेक्शन के नाम पर ₹2 लाख से अधिक की अवैध वसूली का आरोप
प्रतापगढ़ में नलकूप कनेक्शन के नाम पर ₹2 लाख से अधिक की अवैध वसूली का आरोप
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के आशापुर मिश्रान गांव निवासी प्रभात कुमार मिश्र ने नलकूप (PTW) कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के जेई जलील खान और लाइनमैन विपुल कुमार मिश्रा पर अवैध वसूली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है । शिकायतकर्ता ने इस मामले में ऊर्जा मंत्री, मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
प्रभात कुमार मिश्र के अनुसार, जेई जलील खान ने उन्हें लाइनमैन विपुल कुमार मिश्रा से संपर्क करने के लिए कहा था । विपुल मिश्रा और उनके पिता कमलेश कुमार मिश्रा ने कनेक्शन के लिए ₹2,50,000 की मांग की । जेई के कहने पर प्रभात मिश्र ने विपुल मिश्रा के बैंक खाते में ₹1,30,000 ऑनलाइन और ₹86,000 नकद दिए, कुल ₹2,16,000 का भुगतान किया ।
पैसा देने के बाद भी कनेक्शन नहीं मिला, तो जेई ने ₹1,00,000 और मांगे । विरोध करने पर जेई और विपुल मिश्रा ने उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी । प्रभात मिश्र ने अधिकारियों से ₹2,16,000 वापस कराने और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कनेक्शन देने की मांग की है । उन्होंने अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा भी मांगी है ।