एत्माद्दौला स्मारक पर ‘हर घर तिरंगा’ ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में श्यामलाल सरस्वती विद्यालय की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
आगरा, 11 अगस्त 2025। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा एत्माद्दौला स्मारक परिसर में ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में श्यामलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 11 भैया-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में विद्यालय की दो बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किए। बहन प्रतिज्ञा ने प्रथम स्थान तथा नक्षिता चंद्रा ने द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।