logo

दरगाह हजरत बड़ी बी (बड़ी बुआ) साहिबा का सालाना उर्स दरगाह के खादिमे खास श्री मुमताज अली की सरपरस्ती में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।


अयोध्या
मोहल्ला बेनीगंज स्थित मशहूर दरगाह हजरत बड़ी बी(बड़ी बुआ) साहिबा जो हजरत ख्वाजा नसीरुद्दीन महमूद औलिया चिराग देहलवी रहमतुल्ला अलेह की बड़ी बहन है का सालाना उर्स दरगाह के खादिमे खास श्री मुमताज अली की सरपरस्ती और उनके परिवार/सहयोगियों की देखरेख में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सुबह फजिर में कुरान खानी गागर चादर कुल शरीफ का आयोजन और दोपहर 2:00 से भव्य लंगर का आयोजन हुआ।
दरगाह हजरत बड़ी बी (बड़ी बुआ) साहिबा का सालाना उर्स 15 सफर को हर वर्ष मनाया जाता है जिसकी शुरुआत मरहूम दिलावर अली के वालिद मरहूम बिस्मिल्लाह ने शुरू की थी जिस परंपरा को मरहूम दिलावर अली द्वारा किया जाता रहा है वर्तमान में श्री मुमताज अली और मरहूम के परिवार के लोगो द्वारा उस परंपरा को कायम किए हुए हैं।
उर्स के मौके पर आए हुए नाथ खाँ ने नात शरीफ का नजराना पेश किया और मुख्य खिताब (तकरीर) महाराष्ट्र से आए मौलाना फखरुद्दीन की हुई आपने हजरत बड़ी बुआ साहिबा और बाबा नसीरुद्दीन चिराग देहलवी रहमतुल्लाह अलैह की शान बयान की। वही जनपद अयोध्या की जानी-मानी शख्सियत अल्लामा मौलाना श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध) व श्री मुफ्ती मोहम्मद शमसुल कमर फैजी /श्री मुफ्ती मोहम्मद रफीउज्जमां/ श्री मुफ्ती जीशान रजा कादरी/ मौलाना फैसल हाशमी, मौलाना मुनव्वर, कारी मारूफ, मौलाना शाबान कादरी उस्ताद दारुल उलूम बाहारशाह आदि सहित कई मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा कि जनपद अयोध्या फैजाबाद की धरती पर हजरत बड़ी बुआ साहिब की दरगाह हम सभी के लिए खुशकिस्मती की बात है जहां सभी को हाजिरी देकर फैज हासिल करना चाहिए।और साथ ही श्री सैयद आसिफ फिरदौसी जानशीन खानकाहे मखदूमिया फिरदौसिया जफरिया बिलहरी शरीफ गद्दीनशीन दरगाह हज़रत शीश अलैहिस्सलाम अयोध्या ने कहा कि जनपद अयोध्या वासी खुशकिस्मत है कि उनके पास एक से बढ़कर एक बुजुर्ग शख्सियत मौजूद है जिनमें से एक हजरत बड़ी बुआ रहमतुल्लाह आलैह या साहिबा है जिनका फैज लोगों को हासिल करना चाहिए।
उर्स के मौके पर कई नामी ग्रामी मुफ्ती, मौलाना,आलिम ,हाफिज कारी सहित जनपद के कई सामाजिक कार्यकर्ता व दरगाह हजरत शाह इब्राहिम शाह रहमतुल्ला अलैह के खादिम हाफिज उवेश, (नौशाद वारसी पार्षद पुरानी सब्जी मंडी),असलम पठान,चांद टेलर ,सैयद मोहसिन, अफजल वारसी, काशिफ शेख चौधरी, नदीम खान, फ़ज़ल हुसैन अजहरी, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद मोहसिन ,मोहम्मद तौसीफ तथा छोटी बड़ी दरगाह हजरत शहीद मर्द बाबा लालबाग के प्रबंधक और सूफी खानकाह एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा जाहिद खाँ वारसी, फैजान हसन वारसी ,बाबा हसनैन वारसी, गुलाम हुसैन वारसी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे
उर्स में आए जारिनों के लिए दरगाह के खादिम प्रबंधक श्री मुमताज अली, मुहम्मद अयूब, दिलदार अली, सनद अली, मंसूर अली, और उनके सहयोगियों द्वारा माकूल इंतजाम किया गया था।

16
1710 views