logo

ग्राम पाण्डोला में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन,हर घर तिरंगा अभियान।


✍️श्योपुर/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत श्योपुर के ग्राम पंचायत पाण्डोला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सीईओ जनपद श्योपुर श्री एसएस भटनागर, सरपंच श्रीमति मेहमूद बानो, जिला समन्वयक श्री जीएस डोंगरे, ब्लॉक समन्वयक श्री मुकेश मीणा, ब्लॉक समन्वयक एनआरएलएम श्री जुगल सोनी,पान्डोला चौकी प्रभारी श्री यादव, ग्राम पंचायत सचिव श्री प्रमोद जी मावई, जीआरएस श्री सत्यनारायण सेन, प्रेरक श्री पवन सुमन, हायर सेकंडरी स्कूल पाण्डोला के प्राचार्य श्री लोकेंद्र मीणा एवं स्टॉफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं स्कूल के छात्र छात्राओं ने भागीदारी की।

12
1454 views