logo

कोटद्वार में कपड़ो की दुकान लगी भयंकर आग लाखो को समान जलके हुआ राख़ .....

रविवार को रात 11 बजे कोटद्वार में कपड़ो की दुकान में भयंकर आग लगने से लाखो को समान जलके राख़ होगया |वार्ड नंबर 15 इन्द्रलोक होटल के नीचे मन्होत्रा कलेक्शन के नाम से कपड़ो की दुकान में रविवार रात 11 बजे शोर्ट सर्किट के कारण भयानक आग लग गई | दुकान मालिक परमजीत सिंह ने बताया 5 लाख का सामान जल के राख़ राख़ होगया है , बस यह दुकान ही थी आय का साधन तिनका-तिनका जोड़ कर शुरू की थी दुकान , दुकान से चलता था घर का खर्चा पानी और बच्चों की पढाई का खर्च | रात 11 बजे इन्द्रलोक होटल से आया फ़ोन आपकी दुकान से धुआं निकल रहा है जब तक पहुचे सब कुछ जल के हो चूका था | परमजीत सिंह के दो बच्चे है जो की सत. जोसफ कान्वेंट स्कूल में पढ़ते है अब उन को बड़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है |

3
125 views