
राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर व्यापारी से बड़ी लूट, बाइक सवार लुटेरों ने 15 लाख लेकर फरार
रायपुर में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। एक कारोबारी को बीच रास्ते में रोक कर 15 लाख रुपए बदमाश लूट कर फरार हो गए। अब रायपुर की पुलिस इलाके में नाकेबंदी करके फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। कापा इलाके में लूट की वारदात में अब फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है।
चिराग के पास बैग में रखे 15 लाख रुपए लूट लिए
रायपुर के कांपा रेलवे क्रॉसिंग के पास लूट की इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। बोरवेल पार्ट्स के कारोबारी चिराग जैन इस रास्ते से जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तीन बाइक सवारों ने रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने उस्तरा और पिस्तौल टिकाकर, चिराग के पास बैग में रखे 15 लाख रुपए लूट लिए और हाथों में पहन रखी तीन गोल्ड रिंग भी छीन ली। इसके बाद मौके से बदमाश फरार हो गए। आरोपी एक बाइक में थे जिसके नंबर प्लेट पर बॉस लिखा हुआ
मामले में जानकारी देते हुए नरेश पटेल सीएसपी सिविल लाइन ने बताया कि पुलिस अब इस घटना की छानबीन कर रही है । स्पेशल टीम बनाकर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।