रणथंभौर बाघ परियोजना के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. C.P मीना होंगे सम्मानित
सवाईमाधोपुर। रणथंभौर बाघ परियोजना के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. चन्द्र प्रकाश जी . मीना को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। यह सम्मान अरण्य भवन में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदान किया जाएगा।
मुख्य वन संरक्षक (आयोजना) एवं सदस्य सचिव, राजस्थान, जयपुर एस.आर.वी. मूथी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। डॉ. मीना को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण और सेवाओं के लिए दिया जाएगा, जिसने वन्यजीव संरक्षण और पशु चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
AIMA MIDIYA– रिपोर्टर आरिफ मोहम्मद बिसायती