logo

हर घर तिरंगा अभियान के तहत डिण्‍डोरी पुलिस ने किया मोटरसाइकिल रैली का आयोजन


आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सरस ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा तथा पुलिस विभाग के सभी रैंक के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। तिरंगे से सजी मोटरसाइकिलों पर सवार प्रतिभागियों ने नगर के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों से होते हुए देशभक्ति के नारों के साथ रैली निकाली। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो उठा।

रैली का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और देशप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना था, साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना। “हम सभी का कर्तव्य है कि हम राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें और आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति की भावना जागृत करें। 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराना हमारी एकजुटता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक होगा।”

रैली में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, थाना प्रभारियों, यातायात पुलिसकर्मियों, महिला पुलिसकर्मियों एवं बड़ी संख्या में नगर के नागरिकों ने भाग लिया।

5
471 views