
रायपुर राजधानी मिनीमाता जी का पुण्य तिथि में मनाया गया
📍 स्थान: वृंदावन हाल, सिविल लाइन, रायपुर
आज गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी एवं राजश्री सद्भावना समिति द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ की ममतामयी महतारी और पूर्व सांसद मिनिमाता जी की 53वीं पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मिनिमाता स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुई।
इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों, डॉक्टरों, खेल,नर्सों, वकीलों, गायकों, नृत्य कलाकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों के साथ-साथ 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मिनिमाता जी ने अपना संपूर्ण जीवन दलितों, महिलाओं और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित किया। वे छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद रहीं और समाज में समानता, शिक्षा व न्याय की मशाल प्रज्वलित करने का कार्य किया।
मिनिमाता जी की शिक्षाएं हमारे समाज की शक्ति हैं, और उनका जीवन हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्ज्वल मार्गदर्शक है।
इस गरिमामय आयोजन में छ.ग. शासन के पूर्व मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया जी, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी अध्यक्ष के. पी. खण्डे जी,राजश्री सद्भावना समिति के अध्यक्ष दीदी सकून डहरिया जी,सहित असम,उड़ीसा,उत्तरप्रदेश से समाज के वरिष्ट जन एवं बड़ी संख्या में छात्र,युवा,महिला शक्ति भारी संख्या में उपस्थित रहें।