logo

फतेहाबाद में पिता द्वारा छोटे बेटे को गोली मारकर बाद में खुद ने भी गोली मारकर किया सुसाइड

फतेहाबाद में एक पिता ने अपने छोटे बेटे को गोली मार दी। इसके बाद खुद के भी माथे पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना काजलहेड़ी गांव की है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। अभी पुलिस विवाद का कारण पता लगाने में जुटी हुई है। प्राथमिक जांच में यही सामने आया है कि
पति-पत्नी का काफी समय से विवाद चल रहा था। पत्नी छोटे बेटे के साथ ढाणी में रहती थी। पता चला है कि रविवार दोपहर को राजाराम ढाणी में छोटे बेटे अनूप के घर गया। अनूप हिसार से दवाई लेकर लौटा था । राजाराम ने अनूप से पत्नी के बारे में पूछा । अनूप ने बताया कि मां रक्षाबंधन को लेकर अपने मायके भाना गांव में गई है। इसके बाद राजाराम और अनूप के बीच कहासुनी हो गई। उन्होंने कहा कि गुस्से में राजाराम ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली। ये देखते ही अनूप कमरे से बाहर की तरफ भागने लगा । राजाराम ने गोसी चलाईं, जो अनूप लगी, इसके बाद खुद के माथे में भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

7
1524 views