बाढ़ के पानी में बहने से दो लोगों की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन।
शाहजहांपुर/जलालाबाद
मिर्जापुर जरियनपुर जलालाबाद-ढाईघाट स्टेट हाईवे पर बाढ़ का पानी भरने व तेज बहाव के कारण एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर मार्ग आमजन हेतु पूर्णत: बंद।
दोनों छोर पर बैरिकेडिंग व चेतावनी बोर्ड लगाए गये।
ग्रामीणों से अपील बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से दूर रहें।अफवाहों पर ध्यान न दें व आपात में112 डायल करें।