गाजीपुर: अवैध पिस्टल से जान से मारने की धमकी का वायरल वीडियो :
यूपी: गाजीपुर में ग्राम- पट्टी गरीब उर्फ़ मई चौकी मखदुमपुर थाना सादात के रहने वाले ब्यक्ति द्वारा जान से मारने का धमकी का वीडियो वायरल, ग्राम मसूदपुर के रहने वाले चन्द्रबहादुर राम अपने बेटी की शादी रोहित राम पुत्र हरिलाल ग्राम मई में किया था दोनों पति पत्नी में अचानक झगड़ा हुआ लड़की के फ़ोन करने पर मायके वाले पहुंचे समझाने के लिए तभी उसी समय लगभग 9:30pm लड़की के देवर राहुल कुमार , रवि कुमार पुत्र गण हरीलाल वे सब मिल के सभी को लाठी डंडे से मारने लगे और गाली गलौज करते हुवे जान से मारने की धमकी दिया किसी तरह लड़की पक्ष के लोग अपनी जान बचाते हुए भागे।