logo

राष्ट्रीय ध्वज की आन-बान-शान में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के गीतों और नारों से गूंजा बैतूल

बैतूल जिला
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त अगुवाई में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। शहर की सड़कों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए, देशभक्ति के गीतों और नारों की गूंज ने वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।

इस भव्य यात्रा में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, श्री सुधाकर पवार, श्री आनंद प्रजापति सहित कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, समाजसेवी और बड़ी संख्या में नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुत की गई आकर्षक देशभक्ति धुनों ने यात्रा के जोश और उमंग को दोगुना कर दिया। तिरंगा यात्रा पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर नेहरू पार्क, जिला अस्पताल मार्ग, कोठी बाजार पेट्रोल पंप, शिवाजी चौक होते हुए पुनः पुलिस कंट्रोल रूम पर संपन्न हुई।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि 2 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत जिलेभर में विभिन्न देशभक्ति और स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों और पंचायतों में भी तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस अभियान में सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया।

पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों के बलिदान को नमन करना और नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम व कर्तव्यनिष्ठा की भावना जागृत करना है। उन्होंने कहा, "तिरंगा हमारी एकता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है, इसे सम्मान और गर्व के साथ लहराना हम सबका कर्तव्य है।"

10
1506 views