logo

अस्पतालों की कालाबाजारी के विरुद्ध बेहतर स्वास्थ्य के लिए MPJ की मांग

अस्पतालों की कालाबाजारी के विरुद्ध  बेहतर स्वास्थ्य के लिए MPJ की मांग
महाराष्ट्र राज्य को कोविड मुक्त बनाने के लिए निवेदन दिया गया
बुलढाणा।  : मुव्हमेंट फॉर पीस एंड जस्टिस MPJ महाराष्ट्र जिला बुलढाना की ओर से आज मा. तालुका दंड अधिकारी साहब नंदूरा के माध्यम से मा, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य को एक निवेदन दिया गया जिस में आरोग्य सुविधाओं को लेकर बुलढाना समेत महाराष्ट्र के हर जिले मे 500 बेड वाले झमबु कोविड सेंटर और हर सरकारी व निजी अस्पताल में रेट बोर्ड, अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों और मरीज़ों की संख्या, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी चीज़ों की जानकारी ऑनलाइन या ऑफलाइन जनता तक पहुंचाने की मांग की गई है, इसी प्रकार 108 के स्वरूप कोविड स्पेशल एम्बुलेंस शुरू करने और डायग्नॉस्टिक सेंटर पैथोलॉजी लेबोरेट्री, फार्मेसी सेंटर के भी सरकारी रेट तय कर के हर मरीज को बिल देने की बात कही गई है, दवाइयों की कालाबाजारी पर जल्द से जल्द रोक लगाने और जनता अच्छी सस्ती और मुफ्त सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई, इस अवसर पर MPJ के बुलढाना ज़िला कोऑर्डिनेटर वहीद खान और शाकिर खान उपस्थित थे.

63
14728 views