
Firozabad News: फुफेरे भाई को राखी बांधने आई बहन की करंट लगने से मौत
टूंडला। रक्षाबंधन पर फुफेरे भाई के राखी बांधने आई विवाहित बहन की हाईटेंशन लाइन के टिन शेड में दौड़े करंट से मौत हो गई। वहीं टिनशेड में ही सो रहे फूफा और फुफेरा भाई भी बुरी तरह झुलस गए। दोनों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना नारखी क्षेत्र के बरतरा निवासी 26 वर्षीय सुलेखा की थाना टूंडला क्षेत्र के नगला रामकिशन में ससुराल है। शनिवार सुबह वह थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जरौली कलां निवासी अपने फूफा राजू के यहां फुफेरे भाई रजत को राखी बांधने पहुंची थी। रात्रि 9 बजे सुलेखा, फूफा राजू और फुफेरा भाई रजत घर में पड़े टिनशेड के नीचे सो रहे थे। तभी तेज हवा चलने से टिनशेड उड़कर ऊपर से गुजर रहे हाईटेंंशन लाइन के तारों को छू गई। इसके चलते टिनशेड से लगे एंगल में भी करंट दौड़ गया।
इस बीच किसी तरह सुलेखा का हाथ एंगिल को छू गया और वह हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर एंगल से चिपक गई। सुरेखा की चीख सुनकर फूफा राजू व रजत बचाने दौड़े तो वे भी करंट की चपेट में आ गए। किसी तरह लोगों ने उन्हें करंट से मुक्त कराया तथा उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने सुरेखा को मृत घोषित कर दिया। फूफा और भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। घायलों का सरकारी ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है।
विधायक व एसडीएम ने दिलाया मदद का भरोसा
टूंडला। घटना की जानकारी मिलने पर रविवार दोपहर 12 बजे सदर विधायक मनीष असीजा, टूंडला एसडीएम अनुराधा सिंह गांव पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को भी फोन कर जर्जर तारों को हटाए जाने के निर्देश दिए हैं
रिपोर्टर राज वर्मा 6399160275