logo

सतना। रीवा रोड सर्किट हाउस से स्टेशन को जाने वाले, रीवा रोड से खेरमाई रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर बना जानलेवा गड्ढा, यहां पर छोटी छोटी दुर्घटनाए लगातार हो रही है, हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा। रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आपके अपने सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सुशील कुमार त्रिपाठी Aima Media एमा मीडिया जन जन की आवाज से.....

सतना। रीवा रोड सर्किट हाउस से स्टेशन को जाने वाले, रीवा रोड से खेरमाई रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर बना जानलेवा गड्ढा, यहां पर छोटी छोटी दुर्घटनाए लगातार हो रही है, हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा। सतना के जितने राजनीति के कद्दावर नेता सर्किट हाउस आते+जाते यहां तक के राज्य मंत्री सम्मान इया प्रतिमा बागरी जी भी लोकल सतना शहर में निवास करती हैं, और बारंबार इन्हीं रास्तों से गुजरने के बावजूद भी सतना शहर के इन बड़े बड़े जानलेवा गढ्ढों पर किसी की नजर नहीं पड़ती सिर्फ यातायात की नजर वसूली पर पड़ती है लोगों की वाहनों में कब क्या कमियां मिल जाए और हम मनमानी वसूली कर सके हर अपनी जेब भर सके, कम से कम जिला प्रशासन को इस ओर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए

7
403 views