logo

तेजी से फैल रहा है आँखों में वायरल कंजक्टिवाइटिस का संक्रमण



*समय पर पहचान व इलाज न होने पर दृष्टि पर मंडरा सकता है खतरा*

*संवाददाता अजय पटेल*
महराजगंज – इन दिनों आँखों की बीमारी वायरल कंजक्टिवाइटिस अथवा Epidemic Keratoconjunctivitis (EKC) तेजी से फैल रही है। Adenovirus से होने वाला यह संक्रमण एक साथ आँख की सफेद परत (Conjunctiva) और कॉर्निया (Cornea) को प्रभावित करता है। चिकित्सकों के अनुसार, समय पर पहचान और इलाज न होने पर यह रोग गंभीर होकर कॉर्नियल अल्सर में बदल सकता है, जिससे स्थायी दृष्टि हानि हो सकती है।



संक्रमण के प्रमुख लक्षण:-
• आँख में तेज चुभन, दर्द और जलन
• लालिमा व पानी/म्यूकस जैसा डिस्चार्ज
• रोशनी से चुभन (Photophobia)
• पलकों में सूजन व धुंधला दिखना
• कान के आगे लसीका ग्रंथि में सूजन



संक्रमण से बचाव के तरीके-
• आंखों को हाथ से न छुएं व न रगड़ें
• साबुन से बार-बार हाथ धोएं
• तौलिया, रूमाल, तकिया, आई-मेकअप जैसी निजी वस्तुएं साझा न करें
• व्यक्तिगत वस्तुएं साफ रखें, धूप से बचने हेतु सनग्लास पहनें
• डॉक्टर की सलाह के बिना आँखों में दवा न डालें
• संक्रमण के दौरान स्कूल या ऑफिस जाने से बचें



कब तुरंत डॉक्टर के पास जाएं?-
• आंखों में तेज चुभन या दर्द
• लगातार पानी आना या दृष्टि धुंधली होना
• अत्यधिक लालिमा या प्रकाश से संवेदनशीलता
विशेषज्ञ की राय – सृजन आई हॉस्पिटल के नेत्र सर्जन डॉ॰ बी॰ एन॰ वर्मा के अनुसार कंजक्टिवाइटिस के लक्षण दिखते ही तुरंत नेत्र चिकित्सक से जांच कराएं और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही उपचार लें। बिना परामर्श आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है।

29
95 views