logo

विधायक रामकुमार टोप्पो के ड्राइवर ने आदिवासी युवती से की छेड़छाड़ व मारपीट एफआईआर दर्ज


विधायक रामकुमार टोप्पो के ड्राइवर ने आदिवासी युवती से की छेड़छाड़ व मारपीट
एफआईआर दर्ज


सीतापुर।
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जहां पूरे प्रदेश में उत्सव और खुशियों का माहौल था, वहीं सरगुजा के सीतापुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां विधायक रामकुमार टोप्पो के ड्राइवर उमेश प्रधान पर एक आदिवासी युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का गंभीर आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि आरोपी से उसकी पहले से जान-पहचान थी। आरोपी कई बार उससे शादी का प्रस्ताव रख चुका था, लेकिन युवक के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिलने के बाद उसने उससे दूरी बना ली थी। आरोप है कि इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और विश्व आदिवासी दिवस के दिन आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।

पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद वह विधायक रामकुमार टोप्पो के पास गई और पूरी बात बताई, लेकिन विधायक ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया।
सीतापुर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

अब देखना यह होगा कि विधायक रामकुमार टोप्पो के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है ।और यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है।

सीतापुर से सुनील गुप्ता की रिपोर्ट

298
4143 views