logo

*अन्याय पर न्याय की जीत, निगम और भाजपा के द्वारा तोड़ी गई सरस डेयरी का फिर से हुआ उद्घाटन - सच की कलम ✍🏻 अजमेर*



सीने वर्ल्ड चौराहा पर राजनीति द्वेषता के कारण जून में नाजायज तौर पर तोड़ी गई डेयरी का हुआ पुनर्संचालन। डेयरी संचालक करतम मीणा ने कहा कि ये जीत उन सभी की है जिन्होंने मेरा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर साथ दिया। इस जीत का श्रेय मेरे सभी उन सभी साथियों को जाता है जिन्होंने दिल से मेरा साथ दिया। और इस डेयरी को चालू करवाने में मदद की। रामचंद्र चौधरी,एडवोकेट विवेक पाराशर,
*सरस डेयरी अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी* ने मीणा की डेयरी का रिबन काटकर नारियल बधारकर डेयरी का उद्घाटन किया। *रामचंद्र चौधरी ने कहा* कि भाजपा सरकार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के मकान और दुकानों को तुड़वा रही है। भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल हुई। बीजेपी सरकार को देश और प्रदेश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी पर ध्यान देना चाहिए। रोजगार घट रहा है, बेरोजगारी बढ़ रहा है। डेयरी संचालक करतब मीणा की डेयरी को तोड़ना राजनीतिक द्वेषता थी। और अब उसी डेयरी का उद्घाटन कानूनी प्रक्रिया से हुआ जो इन बीजेपी नेताओं और अधिकारियों को आईना दिखाता है। *शैलेश गुप्ता* ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि *सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता*। *एडवोकेट विवेक पाराशर ने कहा* कि ये अजमेर वासियों की जीत है। भाजपा राज में आमजन पर लगातार अत्याचार हो रहा है लेकिन न्याय के लिए लड़ना जरूरी है और ये डेयरी पूर्व की तरह संचालित हुई ये ही सत्य की जीत है।
इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी,शहर जिला कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग अजमेर जिला अध्यक्ष पीयूष सुराणा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र जोधा,भरत यादव,शैलेश गुप्ता,घनश्याम पंचोली,जीवन कपूर,सुरेश राठौड़, एडवोकेट विवेक पाराशर, दगदी जी,मुकेश सामरिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

*पीयूष सुराणा सच की कलम ✍🏻 अजमेर*

19
1099 views