logo

क्षतिग्रस्त चंबल दाहिनी नहर की मरम्मत नहीं होने से किसानों का प्रदर्शन।


👉क्षतिग्रस्त चंबल दाहिनी नहर की मरम्मत को लेकर किसानों का प्रदर्शन।

👉किसान नेता राधेश्याम मीणा ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी।

✍️श्योपुर। विगत 8 जुलाई से ढोटी और बगवाड़ा के मध्य क्षतिग्रस्त चंबल दाहिनी नहर की मरम्मत की मांग को लेकर रविवार को किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में किसानों क्षतिग्रस्त स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की।
किसान नेता ने बताया कि धान की फसल को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध न होने से किसान संकट में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जल संसाधन विभाग पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त है। 35 गांवों की चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के तहत टेस्टिंग के लिए कोटा बैराज से छोड़ा गया पानी पहले से रिसाव वाले हिस्से से गुजरते समय नहर टूटने का कारण बना। किसानों द्वारा लगातार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने अनदेखी की, जिसके चलते 8 जुलाई को नहर क्षतिग्रस्त हो गई।
राधेश्याम मीणा ने कहा कि विभाग परियोजना की असफलता छिपाने के लिए किसानों को सिंचाई हेतु पानी नहीं देना चाहता। नहर टूटने से किसानों की धान की फसलें सूखने की कगार पर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्र के किसान उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व शासन और प्रशासन का होगा।
इस अवसर पर डॉ. बृजेश मीणा सोंठवा, डैनी मीणा गोहेड़ा, देवकी ढोटी, निरंजन ढोटी, गिर्राज, भूरिया, बल्लू सहित कई किसान मौजूद रहे।


---

12
6849 views