logo

ऐतिहासिक कजली मेला संपन्न

वीरो की भूमि बुंदेलखंड की पुरानी स्टेट चरखारी मैं आल्हा ऊदल की यादगार में परंपरागत रूप से ऐतिहासिक कजरी मेला का जुलूस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ और आल्हा ऊदल के गढ़ महोबा में आज से महोबा महोत्सव चालू हो गया तथा महोबा की कजरियों का जुलूस बड़े हैं धूमधाम से निकल गया बताते हैं कि चरखारी में रक्षाबंधन के दिन निकाला जाता है तथा महोबा में रक्षाबंधन के अगले दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है तथा जल्दी से निकाला जाता है क्योंकि रक्षाबंधन के दिन पृथ्वीराज चौहान द्वारा महोबा में चढ़ाई की गई थी और आल्हा ऊदल में पृथ्वीराज चौहान तथा उसकी सेवा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए हरा दिया गया था अगले दिन इसलिए महोबा वालों ने रक्षाबंधन मनाते हैं

4
601 views