युवक का शव खेत में मिला, पुलिस जांच में जुटी
युवक का शव खेत में मिला, पुलिस जांच में जुटी
देवरिया।
थाना तरकुलवा क्षेत्र के ग्राम बंजरिया में रविवार सुबह एक युवक का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हीरालाल शर्मा (निवासी बंजरिया) के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, स्थानीय थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, हीरालाल शर्मा शनिवार रात घर से किसी काम के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। रविवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में उनका शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।