logo

कल पहली बार ताल पहुंचेगी चंद्र मोलेश्वर महाकाल की सवारी नगर में उत्साह की लहर

ताल. बाबा चंद्र मोलेश्वर महाकाल की भव्य शाही सवारी 11 अगस्त को पहली बार ताल पहुंचेगी। यह आयोजन शाम 5 बजे गोपीनाथ मंदिर से प्रारंभ होगा। आयोजन समिति ने समस्त माता-बहनों से निवेदन किया है कि वे बाबा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करें और सवारी के साथ पूरे नगर में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करें।
बाबा चंद्र मोलेश्वर महाकाल के
दर्शन सामान्यतः कठिन होते हैं, किंतु इस बार उनके पावन आगमन का लाभ तालवासियों को मिल रहा है। समिति ने अपील की कि श्रद्धालु घरों के सामने रंगोली बनाकर और दीप सजाकर सवारी का स्वागत करें। नगर में सुरक्षा और व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन तैनात रहेगा ताकि श्रद्धालु निश्चित होकर बाबा के दर्शन कर सकें। इस ऐतिहासिक प्रथम नगर आगमन को लेकर पूरे ताल में उत्साह और भक्ति का ह वातावरण है।

27
1928 views